झारखंड की संस्कृति का स्तंभ है सरहुल: सुदीप उरांव

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड की संस्कृति का स्तंभ है सरहुल: सुदीप उरांव

 

 

Ranchi : पूरा झारखंड सरहुल के उत्साह में डूबा है इसी क्रम में रांची में पिस्का मोड़ स्थित लक्ष्मी नगर सरना समिति का भव्य सरहुल का जुलूस लक्ष्मी नगर से निकलकर रातू रोड तक सरहुल शोभायात्रा विक्रम लकड़ा की आवश्यकता में निकला लक्ष्मी नगर के बहाने विधिवत पूजा सरना स्थल में कराया और आने वाले बरसात में अच्छी बारिश की भविष्यवाणी भी की इस मौके पर श्री उरांव ने बताया कि हमें अपना प्राकृतिक संसाधनों पर विशेष करके ध्यान रखना चाहिए सखुआ का पेड़ केवल प्राचीन चिन्ह नहीं है बल्कि इसके पत्ते जड़ आदि हमारे औषधि और जीवन सामग्री के अमूल्य स्रोत भी है सरहुल का पर्व मना कर हम अपने प्राकृतिक की रक्षा का संकल्प दोहराते हैं उन्होंने बताया कि सदियों से सरहुल हमारा जल जंगल जमीन की रक्षा करने वाले पूर्वजों को याद करने का भी विशेष दिन है जुलूस काफी भव्य रहा

- Advertisement -

 

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष  विक्रम लकड़ा मुख्य संरक्षक  नागेंद्र विश्वकर्मा,  बैजू सोनी  मुकेश शर्मा, निक्की कश्यप, प्रदीप दे सरकार कालि द शुभम लकड़ा वैभव मिंस तपेश्वर मुंडा जास्मीन लिंडा तथा लक्ष्मी नगर के सम्मानित लोग मौजूद थे

Share This Article