तीन मशीन चोर गिरफ्तार, जेल
Ranchi : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बरौदी गांव से पानी मशीन चोरी करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि बरौदी गांव निवासी निर्मल महतो के खेत से चोरो ने बाइक नंबर JH01AV2912 से दो बिजली चालित पानी मशीन तथा एक स्टेबलाइजर चोरी कर लिया था। मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी विनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पतरातू गांव निवासी जुलफान अंसारी,मोईन अंसारी तथा खरकुटोला निवासी तौफीक आलम को चोरी हुए सामानों के साथ घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। छापेमारी अभियान में पुअनि दिलीप कुमार,प्रधान किस्कू समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।