बंसरी मे शिव उपासना का महापर्व मंडा पूजा बुधवार को झूलन सह मेला के साथ संपन्न
बुढ़मू : प्रखंड के बंसरी गांव में शिव उपासना का पर्व मंडा पूजा बुधवार को झूलन सह मेला के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व मंगलवार की शाम 125 भक्तियों ने लोटनसेवा,धुँआसी अनुष्ठान संपन्न किया। इससे बाद भक्तियों ने दहकते अंगारों में चलकर हर हर महादेव के गगनचुंबी जयघोषों के बीच फुलखुन्दी अनुष्ठान संपन्न किया। रात्रि में समाजसेवी भैरव सिंह द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। इसके बाद बोकारो के जागरण टीम द्वारा पूरी रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम किया गया। बुधवार को भोक्ताओं ने झूलन अनुष्ठान संपन्न किया। इस दौरान मेलार्थियों में पवित्र पुष्प को पाने की होड़ रही। मंडा पूजा के सफल आयोजन में समिति के अजय साहु, गौरी मुंडा,जनार्दन साहु, परिबा साहु, संदीप साहु, रमेश साहु, विश्वनाथ मुंडा,रामेश्वर महतो आदि की सराहनीय भूमिका रही।