बुढ़मू थाना द्वारा इस्तेहार चस्पा किया
बुढ़मू : आठ माह से फरार चल रहे अभियुक्त सुजीत टोप्पो पिता हरिनाथ भगत के घर मे बुढ़मू थाना द्वारा इस्तेहार चस्पा किया गया,अभियुक्त सुजीत के खिलाफ पिठोंरिया थाना मे कांड संख्या 103 /23 धारा 366ए /376 डी 376(2) (n) भाoदoवीo एवं 4/6/8 POCSO ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है.अभियुक्त पर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में कुल 05 प्राथमिक अभियुक्त थे जिसमें से 04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में भेजा जा चुका है l प्राथमिकी अभियुक्त सुजीत टोप्पो घर से फरार चलने की स्थिति में शनिवार को धारा 82 द0प्र0 स0 के तहत निर्गत इस्तेहार का तामिला किया गया.