शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम से मिला प्रतिनिधिमण्डल
बुढ़मू मे डिग्री कॉलेज निर्माण को लेकर सौपा ज्ञापन
रांची : प्रखंड क्षेत्र मे डिग्री कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर डिग्री कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति के प्रतिनिधि लगातार प्रयासरत है, बुढ़मू मे शिक्षा का स्तर को ऊंचे मापदंडो पर ले जाने, ग्रामीणों को उच्च शिक्षा मिले इसके लिए मंगलवार 3 सितम्बर को डिग्री कॉलेज निर्माण समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम से की मुलाकात,इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौपा व डिग्री कॉलेज निर्माण की मांग रखी.मुलाकात के दौरान समिति के सदस्यों ने कॉलेज निर्माण की आवश्यकता और इसके महत्व से शिक्षा मंत्री को अवगत कराते हुए कहा की बुडमू और खलारी क्षेत्र में शिक्षा की घोर कमी है जिससे क्षेत्र के युवा अपनी राह से भटक जा रहे है वहीं बाल विवाह कि समस्या का कारण भी अशिक्षा है. इसलिए क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का निर्माण होना अति आवश्यक है. कॉलेज के निर्माण से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।वहीं शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने समिति के प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। डिग्री कॉलेज निर्माण के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.