RPC मिडिया कप टूर्नामेंट,दामोदर व टीम गंगा फाइनल में

Frontline News Desk
1 Min Read

मीडिया कप फुटबॉल 2024:

मयूराक्षी को 6-0 से रौंद कर फाइनल में पँहुचा दामोदर, वहीं पेनाल्टी शूट आउट में शंख को शिकस्त दे टीम गंगा भी फाइनल में

17 सितम्बर को बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मैच

 

- Advertisement -

 

 

 

रांची: बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में चल रहे मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन टीम दामोदर और गंगा ने बाजी मार ली और फाइनल में पँहुच गयी है। दामोदर की टीम ने मयूराक्षी टीम को 6-0 से करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुक़ाबले में शंख को गंगा की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट में पराजित किया।
दामोदर की टीम के नूतन तिर्की और गंगा के कप्तान प्रमोद सिंह को अतिथि वरिष्ठ पत्रकार चंचल भटाचार्य और अजय कुकरेती ने पुरस्कार दिया।
टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच मंगलवार को बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को सफल बनाने में कमेटी के सभी लोगों के साथ साथ अन्य पत्रकार साथियों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share This Article