- राज्य में अबकी बार रोजगार देने वाली सरकार : सुदेश महतो
- सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है, उनकी आवश्यकता हमारी प्राथमिकता
- राज्य और राज्य के शासन को सरकार ने कमजोर किया है
- हर वर्ग के कल्याण के संकल्प के साथ आजसू पार्टी का संकल्प पत्र जारी
रांची : भ्रष्ट और नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली और उन्हें ठगने वाली सरकार के अब गिने हुए दिन बचे हैं। पांच वर्षों में सबसे अधिक छले गए युवा हमारी प्राथमिकता में शुमार हैं। राज्य में अबकी बार रोजगार देने वाली सरकार होगी। यह सरकार नौजवानों के भविष्य को संवारने वाली सरकार होगी। युवा सरकार सबको रोजगार हमारा संकल्प है। जनता की भलाई के प्रति हम अपने संकल्प को दोहराते हैं।
उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र के लोकार्पण के दौरान कही। प्रेस वार्ता में पार्टी के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, प्रधान महासचिव राम चन्द्र सहिस, महासचिव लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता देव शरण भगत, संगठन सचिव एस अली मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
अच्छे पाठ्यक्रम और शिक्षक न उपलब्ध कराना, परीक्षा सही से न होना, घोटाले, पेपर लीक होना यह सभी पांच साल में सरकार के नेतृत्व की विफलता का मुख्य कारण रहा है। हमारी तैयारी रिक्त पदों को भरने के साथ ही रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने की भी है। शिक्षित युवाओं को इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत उन्हें 6 हज़ार से 25 हज़ार रुपए तक की इंटर्नशिप राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बेरोजगारी का दंश झेल रहे शिक्षित युवाओं को निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत सालाना 30 हज़ार रुपये दिए जाएंगे।