राँची /बुढ़मू – बाल दिवस की पूर्व संध्या पर डीएवी पब्लिक स्कूल बुढ़मू मे पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत संगीत और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया। मौक़े पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविकांत शर्मा ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री Pandit Jawaharlal Nehru के जन्मदिन के मौके पर हर साल बाल दिवस मनाया जाता है. पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था और बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे. बच्चों के लिए चाचा नेहरु के इसी प्यार की वजह से उनकी जयंती को Bal Diwas के रूप में मनाया जाने लगा. बाल दिवस का दिन स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए काफी स्पेशल होता है. आज के दिन सभी स्कूलों में कल्चरल प्रोग्राम और खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इसके साथ ही बच्चों को मिठाईयां और चॉकलेट्स भी बांटी जाती हैं.
इस दौरान सभी बच्चों ने विद्यालय परिसर में मीठा भोजन बनाया और सभी बच्चों के बीच इसका वितरण किया गया। मौके विद्यालय परिवार के साथ साथ अभिभावक मौजूद थे।