बुढ़मू : प्रखंड का ऐतिहासिक बरौदी मेला गुरुवार को संपन्न हो गया। देवोत्थान के अवसर पर लगने वाले मेला में बुढ़मू, कांके,रातु, मांडर, चान्हो,खलारी, लोहरदगा, रामगढ़, चतरा, खूंटी,लातेहार, हजारीबाग के हजारों मेलार्थी शामिल हुए। मेलार्थियों ने सर्कस,मौत का कुंआ,झूला समेत विभिन्न खेल तमासों का जमकर लुत्फ उठाया। क्षेत्र में मान्यता है कि शादी के लिए बरौदी मेला में लड़का व लड़की देखने की परंपरा अभी भी निभाई जाती है।
खूब बिके घरेलू उपकरण…..
बरौदी मेला में मिठाई,ईख,कृषि उपकरण, घरेलू सामानों की खूब बिक्री हुई। मेला में विधि व्यवस्था की कमान खलारी डीएसपी पी के चौधरी,थाना प्रभारी विनित कुमार सुरक्षा बलों के साथ संभाले हुए थे। मेला के सफल आयोजन में समिति के रामजतन पाहन,युगेश महतो,छतीश्वर महतो,जहरुद्दीन अंसारी,जावेद इरफान,शिवशंकर महतो,छुन्नूलाल महतो,मुखिया दशरथ उरांव आदि की सराहनीय भूमिका रही।