डिस्पैच में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को शो-कॉज

Frontline News Desk
3 Min Read

डिस्पैच में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को शो-कॉज

113 संस्थानों के कुल 273 पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को शो-कॉज

बिना पूर्व अनुमति डिस्पैच के दिन अनुपस्थित थे 273 पीठासीन पदाधिकारी/मतदान कर्मी

- Advertisement -

स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर होगी एफआईआर

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

दिनांक 15.11.2024 के पूर्वाह्न 11ः00 बजे तक स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में डिस्पैच के दिन बिना अनुमति अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को शो-कॉज जारी किया गया है। दिनांक 12.11.2024 को कुल 273 पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों की बिना अनुमति अनुपस्थिति को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए कारण पृच्छा समर्पित करने का आदेश जारी किया गया है।

स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर होगी एफआईआर

पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच के दिन अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों द्वारा स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत् कार्रवाई की जाएगी। अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को दिनांक 15.11.2024 के पूर्वाह्न 11ः00 बजे तक स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है।

- Advertisement -

113 संस्थानों के कुल 273 पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को शो-कॉज

विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु केन्द्र सरकार/राज्य सरकार के कार्यालय/प्रतिष्ठान/निकाय/शैक्षणिक संस्थान में सेवारत पदाधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति पीठासीन/मतदान पदाधिकारी के रुप में दायित्व निर्वहन हेतु की गयी थी। निर्गत नियुक्ति पत्र पर सभी पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को स्पष्ट निदेश दिया गया था कि वे दिनांक12.11.2024 को पूर्वाह्न 06ः00 बजे अपना योगदान बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में आवंटित विधानसभा में देना सुनिश्चित करेंगे, लेकिन 113 संस्थानों के 273 पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों ने अपना योगदान नहीं दिया, जिन्हें शो-कॉज जारी किया गया है।

113 में से प्रमुख कुछ संस्थान और उनके अनुपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों की सूची निम्न हैः-

- Advertisement -
  1. रोहिणी प्रोजेक्ट रोहिणी कोलियरी एनके एरिया
    अनुपस्थित -16
  2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस
    अनुपस्थित – 09
  3. बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस
    अनुपस्थित – 11
  4. सीसीएल एनके एरिया, डकरा खलारी रांची
    अनुपस्थित – 17
  5. एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर सेल (सीईटी)

अनुपस्थित – 10

Share This Article