झारखंड तैलिक साहू सभा ने तीन प्रत्याशियों का किया समर्थन
रांची। झारखंड तैलिक साहू सभा की बैठक में नया मोड़ स्थित रिलायंस होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री मदन कुमार साहू एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने संयुक्त रूप से की । इस अवसर पर मदन साहू ने समर्थन पत्र भी जारी किया ।बताया कि संगठन ने यह निर्णय लिया है कि बोकारो विधानसभा से जेएलकेएम के प्रत्याशी सरोज देवी एवं डुमरी से जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो,गोमिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव का समर्थन संगठन के द्वारा किया जा रहा है
नेताओं ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने तेली समाज को दो दो टिकट दिया है लेकिन जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो ने साहू समाज को झारखंड में चार टिकट दिया है।इसलिए साहू समाज जयराम महतो का आभार प्रकट करती है।और समस्त तेली साहू समाज से अपील करती है कि उक्त तीन प्रत्याशियों को अपना मत समर्थन एवं वोट के रूप में आशीर्वाद दें ।उक्त जानकारी रांची जिला अध्यक्ष कुमार रोशन ने दी है।