23 नवंबर को यहाँ होगा यातायात व्यवस्था मे बदलाव

Frontline News Desk
2 Min Read

राँची : विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रांची जिलान्तर्गत प्रथम/द्वितीय चरण में हुए मतदान की मतगणना दिनांक 23.11.2024 को कृषि उत्पादन बाजार समिति पण्डरा, रांची अवस्थित ब्रज गृह में होना है। मतगणना के दिन विभिन्न प्रत्याशियों एवं उनके सहयोगी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे। चुनाव में विजय हुए प्रत्याशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा विजय जुलूस निकाली जायेगी, जिसमें काफी संख्या में आम लोगों का भीड़-भाड़ एवं वाहनों की आवाजाही होगी। उक्त अवसर पर यातायाता व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

दिनांक 23.11.2024 को रांची शहर में यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार होगी :-

- Advertisement -

■ दिनांक 23.11.2024 को सुबह 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड़ तक छोटे मालवाहक/ऑटो/ई-रिक्शा/बस का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा।

■ दिनांक 23.11.2024 को अपराह्न 02:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक रांची शहर में छोटे/बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा।

■ दिनांक-23.11.2024 को सुबह 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक पिस्का मोड से पंडरा एवं काठीटांड़ की ओर जाने वाले सभी ऑटो/ ई-रिक्शा/बस पिस्का मोड से बाये मुड़कर कटहल मोड़ होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।

■ दिनांक 23.11.2024 को तिलता रिंग रोड से पिस्का मोड की ओर आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा/बस तिलता चौक से बाएं या दाएं मुड़कर रिंग रोड़ से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।

■ दिनांक 23.11.2024 को न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ चौक से तिलता चौक रिंग रोड बीच के मार्ग का उपयोग शहर में प्रवेश एवं बाहर जाने के लिए कम से कम करें।

- Advertisement -

■ दिनांक 23.11.2024 को आवश्यकतानुसार विजय जुलूस के दौरान अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए Divert और Stop किया जा सकता है।

#TeamPrdRanchi

Share This Article