सुरेश बैठा की जीत पर मैकलुस्कीगंज में महागठबंधन कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

मैकलुस्कीगंज : मैकलुस्कीगंज के धुर्वा मोड़ चौक पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कांके विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बैठा की जीत का जश्न आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांट कर मनाया।साथ ही महागठबंधन के झारखंड में बहुमत मिलने पर भी खुशी व्यक्त किया। चुनाव परिणाम घोषित होते महागठबंधन के कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में धुर्वा मोड़ चौक पर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में आतिशबाजी की व लोगों के बीच मिठाईयां बाटी। इस मौके पर रंथू उरांव, बिगन सिंह भोगता,कमल मुंडा,रामलखन गंझु, नरेश गंझू, शशि मुंडा,जैनुल खान,श्रवण गंझू, शिवनारायण लोहरा, विजय, अवतार उरांव,नेहाल, विकास लोहरा, भरत यादव, राजेंद्र भोगता,किशुन लोहरा ,गणेश मुंडा रजनीश भगत,अनिल उरांव, अजय मुंडा सहित बड़ी संख्या में जेएमएम व कांग्रेस समर्थक शामिल थे।

- Advertisement -
Share This Article