कंबल एंव जल्द अलाव की व्यवस्था करें सरकार : मुकेश नायक

Frontline News Desk
2 Min Read

कंबल वितरण एंव जल्द अलाव की व्यवस्था करें सरकार : मुकेश नायक

Ranchi : ठंड से अगर कोई गरीब गुरबा झारखंडी की मौत हुई तो बर्दाश्त नही किया जायेगा ,हेमन्त सरकार राज्य के सभी उपायुक्तो को कंबल वितरण एंव अलाव की व्यवस्था करने का आदेश दे. उपरोक्त बाते नायक समाज युवा कल्याण समिती के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक ने कही. इन्होंने इस सबंध में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन करते हुए झारखण्ड में बढ़ते कड़ाके की ठंड से गरीब-गुरबा के जान माल की रक्षा हेतु एवं कोई गरीब ठंड से ना मरे इसके लिए अतिशीघ्र व्यवस्था रूप से कारवाई करने का अनुरोध किया है,श्री नायक ने आगे कहा है कि अचानक बढ़ते ठंड ने गरीबो एंव असहाय लोगो का जीना मुश्किल किया है जिससे इन वर्गो को जीवन ठंड से कष्टप्रद होता जा रहा है. और मौसम विभाग के अनुसार झारखंड मे तापमान की गिरावट तेजी से होगी और ठंड जरूरत से ज्यादा होगी । ऐसे मे राज्य की हेमंत सरकार का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे राज्य की जनता को इस प्राकृतिक आपदा ठंड से कैसे बचाये जाए इसके लिए तुरंत रोड मैप बनाकर योजना को धरातल मे कैसे लागु करे ताकि कोई भी गरीब गुरबा असहाय लोगो की ठंड से मौत न हो सके ।
मुकेश नायक ने आगे कहा है कि इस संदर्भ में घासी( नायक) समाज युवा कल्याण समिती झारखंड कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है की आपसे यह मांग करूँ,राज्य के सभी उपायुक्त एंव अनुमंडल पदाधिकारी को कड़े शब्दो मे यह आदेश निर्गत करे कि जल्द से जल्द राज्य के सभी गरीब, गुरबा, असहाय लोगो को ठंड से निजात दिलाने हेतु युद्ध स्तर पर कंबल वितरण एंव सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो के विभिन्न चौक चौराहो पर अलाव जलाने की व्यवस्था किया जाए ।अगर इसके बावजूद भी अगर कोई गरीब की मौत ठंड से होती है तो वहां के उपायुक्त एवं एसडीओ की जवाबदेही मान कर तुरन्त सेवा से बर्खास्त किया जाय।

Share This Article
Leave a Comment