कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ आलोक जी के घर में हुई कुर्की जप्ती

Frontline News Desk
1 Min Read

कुख्यात अपराध कर्मी राहुल तुरी उर्फ आलोक जी के घर में प्रभावित कुर्की जप्ति

बुढ़मू : बुढ़मू थाना अंतर्गत छापर मे हुए आगजनी कांड संख्या 46/24 के आरोपी खलारी निवासी राहुल तुरी उर्फ आलोक जी पिता छोटन तुरी ग्राम लाला धौड़ा गुलजार बाग विधिवत तरीके से मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में एवं आसपास के ग्रामीणों, मुखिया एवं वार्ड सदस्य के निगरानी में आलोक तुरी के घर का कुर्की जप्ति प्रभावित तरीके से किया गया। जिसमें बाहरी दरवाजा, खिड़की, चौकी, पंखा, सीसीटीवी इत्यादि समान का विधिवत तरीके से कुर्की कर लिया गया। इस कुर्की जप्ती की कार्रवाई में अंचल अधिकारी सच्चिदानंद वर्मा, बुढ़मू इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी खलारी विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी बुढ़मू रितेश कुमार महतो, पुअनि रवि सोनी, एएसआई सहदेव महतो सहित दर्जनों जवान शामिल थे।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment