झारखंड के कुछ भागों में हो सकता है भारी से भारी बारिश, मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी….

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

Ranchi : बीते 24 घंटों में झारखंड में मानसून सामान्य रहा है झारखंड के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है राज्य में सबसे अधिक 32 मिलीमीटर बारिश चाईबासा में रिकॉर्ड की गई है। झारखंड में 1 जून से 15 अगस्त तक मानसून की बारिश 577.4 मिलीमीटर हुई है जो सामान्य बारिश से 15 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है। राज्य के 3 जिलों पलामू रामगढ़ और लातेहार में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि राज्य के 12 जिलों में सामान्य बारिश, बाकी 9 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

वही अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान बताते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने झारखंड में सामान्य बारिश होने की बात कही। 15 और 16 अगस्त को राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है 17 और 19 अगस्त को झारखंड के पश्चिमी उत्तरी और मध्य भाग के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश देखी जा सकती है। वही 19 अगस्त को ही उत्तरी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसका असर झारखंड में देखने को मिल सकता है।

Share This Article