चाईबासा : जिला अंतर्गत आज गुदड़ी थाना क्षेत्र के लोढाई से चाईबासा पुलिस और CRPF 60 BN की संयुक्त टीम के द्वारा प्रतिबंधित PLFI संगठन के चार नक्सलियों को दो पिस्तौल, दो मैगज़ीन, एम्युनिशन, दो बाइक, चार मोबाइल और पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये चारों पूर्व में गुदड़ी, गोइलकेरा और सोनुआ थाना अंतर्गत हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़, रंगदारी वसूली और फायरिंग के केस में शामिल रहे हैं।