कोरोना का कहर : रिम्स में 2 और TMH में 4 लोगों की मौत
रांची : झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. आज रिम्स के कोविड वार्ड में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. वहीं जमशेदपुर के टीएमएच में भी कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. इस मौत के साथ राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 235 हो गई है.
रिम्स के कोविड वार्ड में पहली मौत पांकी पलामू के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की हुई. वहीं दूसरी मौत गुमला के रहने वाली 85 वर्षीय महिला की हुई है. वहीं इससे पहले शनिवार 15 अगस्त को भी राज्य में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई थी.
टीएमएच में मरने वालों में दो महिला और दो पुरुष शामिल है. पहली मौत मानगो की 55 वर्षीय महिला की हुई. 21जुलाई को तेज बुखार होने पर उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां जांच में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वह महिला कैंसर से भी पीड़ित थी. आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दूसरी मौत सोनारी निर्मल नगर की 59 वर्षीय महिला की हुई. उसे भी तेज बुखार की शिकायत के बाद 16 जुलाई को टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां जांच में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. तीसरी मौत परसुडीह के कीताडीह के 78 वर्षीय व्यक्ति की हुई. तेज बुखार के बाद उसे टीएमएच में इलाज के लिए 15 अगस्त को भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई. चौथी मौत सोनारी के 53 वर्षीय व्यक्ति की हुई. उन्हें 14 अगस्त को टीएमएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई.