राँची : कोरोनावायरस (CoVID 19) को लेकर जहां पूरी दुनिया में खौफ का साया पसरा हुआ है, तमाम देश अपने लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, वहीं इस बीच ठगी-धोखाधड़ी करनेवाले लोग भी चांदी काटने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे.
इसी बीच सोशल मीडिया पर पीएम मास्क योजना (PM Mask Yojana) के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि सरकार लोगों को पैसे दे रही है इस msg में लिखा आ रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री इन कठिन परिस्थिति में सभी भारतीयों को 15 हजार रुपये की मद्त कर रहें है,आप भी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके फार्म भरे और अपने 15 हजार रुपए प्राप्त करें।
व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा है- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (PM Modi) ने कठिन परिस्थिति में सभी भारतीयों को 15 हजार रुपये की मद्त कर रहें है,आप भी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके फार्म भरे और अपने 15 हजार रुपए प्राप्त करें। आप भी नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरके पैसे प्राप्त कर सकते हैं। जिसका यूआरएल
https://www.freegiftmi.com/ है
वायरल हो रहे इस मैसेज को लेकर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने एक ट्वीट करके कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा ‘पीएम मास्क योजना’ (PM Mask Yojana) जैसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. #CoronavirusOutbreak पर अफवाहों से बचें.
ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है, तो उस पर क्लिक ना करें और मैसेज को फॉरवर्ड करने से भी बचें. मैसेज के साथ दिये जा रहे लिंक के जरिये आप हैकर्स के जाल में फंस सकते हैं.