स्वच्छता सर्वेक्षण : 2020, सुंदर शहर में इंदौर नम्बर एक
दिल्ली : स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ में इंदौर ने बाजी मार ली है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत, तीसरे नंबर पर नवी मुंबई रहा है। दस लाख से अधिक आबादी वाले सबसे साफ शहरों की लिस्ट
दस लाख से कम आबादी वाले सबसे साफ शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर अंबिकापुर, दूसरे नंबर पर मैसूर और तीसरे नंबर पर नई दिल्ली रहा है।
100 से ज्यादा शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों में पहले नंबर पर छत्तीसगढ़, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश रहा है।
100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों में पहले नंबर पर झारखंड, दूसरे नंबर पर हरियाणा और तीसरे नंबर पर उत्तराखंड रहा है।