धोनी के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी की इमोशनल चिट्ठी, सेना में रोल को भी सराहा

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

धोनी के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी की इमोशनल चिट्ठी, सेना में रोल को भी सराहा.

राँची

:भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर उनकी उपलब्धियों की तारीफ की थी..

अब महेंद्र सिंह धोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टि्वटर पर इसके लिए धन्यवाद कहा है.

- Advertisement -

धोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है. वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें. शुक्रिया PM नरेंद्र मोदी, आपकी ओर से मिली शुभकामनाओं के लिए.’

पीएम मोदी ने इससे पहले लिखा था कि आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं.

बता दें कि 39 वर्षीय धोनी ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जीता था. इसके बाद 2011 में 50 ओवर विश्व कप और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. भारत ने साथ ही 2010 और 2016 का एशिया कप भी धोनी की कप्तानी में जीता था.

Share This Article