भाजपा नेता की बाईक हुई चोरी

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read
  1. बुढ़मू : ठाकुर गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत उरगुटू बाजार टांड से भाजपा नेता राजकुमार महतो का बाइक चोरो ने चुरा ली है।मुक्तभोगी ने बताया कि हीरो होंडा बाईक नम्बर जेएच 01एएस 0335 बाईक को पार्क कर वह बाजार कर रहे थे ,जब वापस आए तो बाईक चोरो ने चुरा लिया था।बाईक चोरी होने के संदर्भ में राजकुमार महतो के द्वारा ठाकुरगांव थाना में लिखित आवेदन दी गयी है।

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में सक्रिय है चोर : ठाकुर गांव थाना क्षेत्र में यह पहला केस नही जब बाईक की चोरी हुई है।ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के जीवन बगीचा से समरसेबल मशीन की 24 अप्रैल को चोरी गई थी, वहीं ट्रैक्टर, मोबाईल सहित यूको बैंक तक मे हाथ साफ कर चुके है चोर,ज्ञात हो कि चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को दिया जा रहा अंजाम।कभी मोबाइल तो कभी गाड़ी तो कभी दुकान पर हाथ साफ करते है चोर।बोरबेल से समरसेबल चोरी की घटना से ग्रामीण सकते में थे,ऐसे में फिर से बाइक की चोरी होंने से लोगो में आक्रोश देखा जा रहा है।

Share This Article