CBI की टीम ने की जांच, बिल्डिंग के गार्ड से भी की पूछताछ।
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर पर उनकी मौत की जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम उनके घर से निकल गई है. सीबीआई की टीम ने आज साढ़े पांच घंटे सुशांत के घर पर जांच की. इसके साथ ही बिल्डिंग के गार्ड से भी पूछताछ हुई. पहले दिन जांच करने पहुंती सीबीआई की टीम ने आज सुशांत की मौत वाले दिन का सीन ऑफ क्राइम रिक्रिएट किया.
सीबीआई की टीम दोपहर 2.25 बजे सीबीआई की टीम सुशांत के घर पहुंची थी. सीबीआई की टीम ने सुशांत के घर पर मुआयना किया. वह घर के छत पर भी गई. सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश और नीरज को साथ लेकर आई थी. मौके के वक्त सिद्धार्थ, दीपेश और नीरज वहां मौजूद थे. शुक्रवार को सीबीआई ने नीरज से पूछताछ की थी. इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी सीबीआई के साथ नजर आई
एक अधिकारी ने बताया था कि राजपूत के फ्लैट में सीबीआई की टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिल कर अपराध के घटनाक्रम तैयार करेगी, जहां वह 14 जून को लटकते पाए गए थे. अधिकारी ने बताया, वे घटना की उन कड़ियों को जोड़ने के लिए फ्लैट में पहुंचे जिनके कारण अभिनेता की मौत हुई थी.
सीबीआई के अधिकारी और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के विशेषज्ञ सात से अधिक वाहनों में उनके आवास पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही मीडियाकर्मियों और लोगों की वहां भारी भीड़ लग गई. अधिकारी ने कहा, ‘‘राजपूत के रसोइया नीरज और फ्लैट में उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई की टीम के साथ थे.’’
टीम पहले घर के छत पर गई और फिर फ्लैट में गई. अधिकारी ने बताया कि सीबीआई टीम जांच कर रही थी कि क्या आत्महत्या वहां पर संभव थी.
अधिकारी के मुताबिक सीबीआई के अधिकारियों ने सांता क्रूज में आईएएफ के अतिथि गृह में पिठानी के बयान दर्ज किए. इसी स्थान पर केंद्रीय एजेंसी के सदस्य ठहरे हुए हैं. केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार को नीरज से पूछताछ की. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की एक दूसरी टीम ने शनिवार को कूपर अस्पताल का दौरा किया जहां दिवंगत अभिनेता का पोस्टमार्टम हुआ था.
उन्होंने कहा कि टीम ने कूपर अस्पताल के डीन से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि अधिकारी उन चिकित्सकों से भी मिलेंगे जिन्होंने पोस्टमार्टम किया था. उन्होंने कहा कि सीबीआई की एक और टीम ने बांद्रा थाने का दौरा किया जहां उन्होंने अभिनेता की मौत की जांच करने वाले मुंबई पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की.
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीम ने इस मामले में दूसरी बार बांद्रा थाने का दौरा किया है. उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को राजपूत की कथित आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. इसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी