शराब पीते अपराधी का फोटो वायरल

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

धनबाद के कोविड अस्पताल में शराब पीते कोरोना संक्रमित अपराधी का फोटो वायरल।

धनबाद : केंद्रीय अस्पताल के कोविड-19 अस्पताल से वायरल तस्वीर में कोरोना संक्रमित अपराधी के हाथ में शराब की बोतल देखी जा रही है साथ ही शराब सेवन करते हुए भी तस्वीरों में देखी जा रही है हथकड़ी लगी हुई यह तस्वीर है।और वह शराब का सेवन भी कर रहा है. इस अपराधी को 21 अगस्त को कतरास पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जेल भेजने से पहले जब उसका कोरोना जांच कराया गया तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उसे केंद्रीय अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. कोरोना मरीज के इस तस्वीर ने एक बार फिर से कोविड-19 अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

 

मारपीट व रंगदारी मांगने का है आरोपी।

- Advertisement -

कोविड-19 वार्ड में जिस युवक का शराब पीते फोटो वायरल हुआ है उसके ऊपर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप हैं. उसने एक मां और बेटे की रंगदारी के लिये सरेआम पिटाई कर दी थी. जिसके बाद महिला के शिकायत पर युवक के ऊपर मामला दर्ज किया गया था.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इसी बीच कोविड 19 वार्ड युवक का शराब पीते फोटो वायरल हुआ है. वायरल फोटो में हथकड़ी भी लगी है और वह शराब का सेवन भी कर रहा है. यह युवक कोई और नहीं बल्कि मारपीट व रंगदारी का आरोपी कतरास के शिव मुहल्ला का रहने वाला युवक है. युवक को 21 अगस्त को ही कतरास पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Share This Article