भारी मात्रा में गांजा बरामद,तस्करी कर पटना ले जाया जा रहा था

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

भारी मात्रा में गांजा बरामद,तस्करी कर पटना ले जाया जा रहा था

Ranchi : वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से बहारागोरा होते हुए पटना अवैध रूप से गांजा का परिवहन किए जाने वाला है उक्त सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी हेतु एक टीम का गठन किया गया पुलिस पदाधिकारी  राजकुमार मेहता के नेतृत्व में थाना प्रभारी बहारागोरा  चंद्रशेखर कुमार थाना प्रभारी गुड़ाबांधा प्रभात कुमार रवि रंजन कुमार,राम शर्मा अवधेश सिंह तथा सशस्त्र बल के आरक्षी 1836 साजन बावला सुजीत कुमार प्रधान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के सूक्ष्म निर्देशन में उप टीम द्वारा जामसोला कोविड-19 चेक पोस्ट के क्रम एक थी स्कॉर्पियो JH01 AH 5724 में सवार दो व्यक्ति एवं 63 भूरे रंग के पैकेट में करीब 135 किलो गांजा कार्यपालक दंडाधिकारी  हीरा कुमार अंचलाधिकारी बहारागोरा की उपस्थिति में  जप्त किया गया तथा स्कार्पियो में सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर बहारागोरा थाना कांड संख्या 38/2020 दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

Share This Article