जेपीसी नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

 

जेपीसी के पूर्व नक्सली विनय चौबे हथियार के साथ गिरफ्तार।

पिपरवार/टंडवा : चतरा पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार टंडवा पुलिस को पूर्व जेपीसी नक्सली संगठन के सदस्य विनय चौबे को टंडवा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।सूचना मिली थी कि विनय चौबे हथियार के साथ अपने गांव दारीदाग आया हुआ है।उक्त सूचना के सत्यापन को लेकर टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम को जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में दारीदाग गांव में छापामारी अभियान चलाया गया।इस दौरान विनय चौबे के घर से चौकी के अंदर छिपाकर रखे गए हथियार को बरामद किया गया।साथ ही विनय चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया।इस संदर्भ में टंडवा थाना कांड संख्या 129 /20, धारा 25 ( 1बी ), 26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।उल्लेखनीय रहे कि विनय चौबे पिता भरत चौबे पूर्व में जेपीसी उग्रवादी संगठन से जुड़कर रामगढ़ एवं चतरा जिले में दहशत फैलाकर हत्या, रंगदारी एवं उग्रवादी घटना में संलिप्त रहा है।विनय चौबे के विरुद्ध कई थानों में कांड दर्ज है।बरामद सामग्री में एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन और मैगजीन के अंदर 7.65 बोर का 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।छापेमारी दल में में पुलिस निरीक्षक सह टंडवा थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, प्रशिक्षु अवर निरिक्षक बंटी यादव, बजरंग लाल उरांव, सहायक अवर निरीक्षक अदित किशोर तिर्की, थाना के रिजर्व गार्ड एवं सैट 153 के सशस्र बल शामिल थे।

 

- Advertisement -

 

Share This Article