कोरोना संक्रमितों को लेने पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने किया हंगामा व मारपीट।

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

कोरोना संक्रमितों को लेने पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने किया मारपीट व किया जमकर हंगामा।

लोहरदगा(कुडू): कुडू थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम तीन गांवों में ग्रामीण व कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों ने न सिर्फ ज़ोरदार हंगामा किया, बल्कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट भी की।सूत्रों  कि माने तो संक्रमितों को लाने गए 108 एम्बुलेंस व स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीण मारने पीटने पर उतारू हो गए। वे लाठी डंडे से लैस होकर निकले और सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मियो को खदेड़ा। घटना की सूचना स्वास्थ्य कर्मियो ने कुडू पुलिस को दी।जिसके बाद कुडू और कैरो थाना ने संयुक्त रूप से पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर सभी मरीजों को कोविड सेंटर भेजा। बताते चले कि विगत सोमवार 31 अगस्त को चलाये गए विशेष रैपिड एंटीजेस टेस्ट कोरोना जांच अभियान में कुडू प्रखंड में 36 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। जिन्हें कोविड केयर सेंटर में पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य टीम जांगी, मकांदु और गितिलगढ़ गांव पहुंची थीं। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा था व जमकर हंगामा एवं नारेबाजी भी की गई थी।

Share This Article