रेपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव में 6943 लोगों की जांच
298 पॉजिटिव
रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव का सफल संचालन किया गया। व शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 स्थानों पर सैंपल कलेक्शन का कार्य किया गया। पूरे जिले में आज 6943 सैंपल कलेक्ट किए गए। जिनमें 298 मरीजों की जांच पॉजिटिव पाई गई।
इन स्थानों में हुई जांच
- सीएमपीडीआई, रांची – 375
- जिला स्कूल – 308
- स्वागत बैंक्वेट हॉल – 200
- रामलखन यादव कॉलेज – 354
- डोरंडा काॅलेज – 314
- क्राउन पब्लिक स्कूल – 128
- वेयर हाउस, कांके – 387
- प्रखंड कार्यालय, रातू – 368
- राज्य जलछाजन प्रषिक्षण केन्द्र, नगड़ी – 323
- बुनियादी स्कूल, प्रखंड कार्यालय नामकुम के पास – 608
- सीएचसी, सिल्ली – 329
- सीएचसी, अनगड़ा – 442
- सीएचसी पिस्का ओरमांझी – 506
- 10+2 हाई स्कूल, सोसई आश्रम, मांडर – 206
- बॉयज मिडिल स्कूल, बेड़ो – 310
- बीर बुद्धुभगत इंटर कॉलेज, चान्हो – 286
- अनुमंडल अस्पताल, बुंडू – 230
- सीएचसी लापुंग – 300
- सीएचसी, तमाड़ – 425
- सीएचसी, सोनाहातू -350
इसके अलावा सदर अस्पताल में 194 लोगों ने जांच के लिए सैंपल दिए।