जमशेदपुर : लगातार हो रही अवैध शराब भट्टी की छापेमारी में बुधवार को आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर परसुडीह थाना क्षेत्र के जसकंडीह और कदमा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया। वही अवैध शराब भट्टी संचालक दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर परसुडीह और कदमा में छापेमारी कर भट्टी संचालक दो व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। वही जानकारी देते हुए महेंद्र देवगम ने कहा विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि परसुडीह और कदमा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा है। सूचना आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 400 लीटर अवैध शराब को जब्त किया साथ ही दो संचालक परसुडीह निवासी राम प्रसाद जायसवाल, रामजन्म नगर कदमा निवासी राम बिरुवा को गिरफ्तार किया गया। उधर विभाग ने दोनों अभियुक्त का मेडिकल टेस्ट करवाकर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी करने में जुट गई है।