बिरसा बस स्टैंड का निरीक्षण
ज़िला परिवहन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
बस चालकों और यात्रियों को कोविड-19 से बचाव की दी गयी जानकारी
पम्पलेट और मास्क का किया गया वितरण
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
रांची : ज़िला परिवहन पदाधिकारी, रांची श्री प्रवीण कुमार प्रकाश ने खादगढ़ा स्थित बिरसा बस स्टैंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बसों के परिचालन के लिए परिवहन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर जांच की।
कोविड-19 के बचाव की दी जानकारी
बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने वहां मौजूद बस चालकों एवं यात्रियों को कोविड-19 से बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बतायी, उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है, सुरक्षित यात्रा के दौरान जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें, ताकि कोई संक्रमित न हो।
पंपलेट एवं मास्क का वितरण
बिरसा बस स्टैंड में मौजूद लोगों के बीच पंपलेट एवं मास्क का वितरण भी किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चालकों एवं यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के विषय में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। भारतीय लोक कल्याण संगठन के कलाकारों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया।
इस अवसर पर रोड सेफ्टी के बिजनेस एनालिस्ट दीपक कुमार, आईटी असिस्टेंट अभय कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।