सैंपल कलेक्शन सेंटर के लिए बनाई गई टीम की ब्रीफिंग
रांची में आठ स्थानों पर बनाया गया है सैंपल कलेक्शन सेंट
उपविकास आयुक्त ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों को दी कार्य एवं दायित्व की जानकारी
रांची : 8 स्थानों पर कोविड-19 के जांच के लिए स्टैटिक सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी संेटर्स के लिए अलग-अलग टीम भी बनायी गयी हैै, जिनकी आॅड एंड इवेन आधार पर ब्रीफिंग की जा रही है। आज दिनांक 05 सितंबर 2020 को मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में उप विकास आयुक्त, रांची श्री अनन्य मित्तल ने टीम में प्रतिनियुक्त किए गए वीएलई, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि की ब्रीफिंग की। सभी को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
ब्रीफिंग के दौरान उप विकास आयुक्त ने बताया किस सैंपल कलेक्शन के दौरान सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर आदि संबंधित दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें।
ब्रीफिंग के दौरान उप विकास आयुक्त ने सैंपल देने वाले लोगों का पता, लैंडमार्क सहित दर्ज करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सैंपल देनेावाला व्यक्ति किस थाना क्षेत्र का रहनेवाला है, इसे अवश्य नोट करें। उन्होंने कहा कि सेंटर में ओटीपी के माध्यम से सैंपल देनेवाले का मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लें। एसआरएफ आईडी जेनरेशन को ेलेकर भी उन्होंने आवश्यक निदेश दिये।
ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त ने एनएचपी पोर्टल पर हाई रिस्क और लो रिस्क पर्सन के डाटा अपलोड करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी टीमों को सेंटर में रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट के बारे में भी विस्तार से बताया। सैंपल कलेक्शन के दौरान किसी तरह की समस्या आने पर सभी टीमों को संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों के फोन नंबर भी उपलब्ध कराएं गये।
ब्रीफिंग के दौरान एडीडीओ बुण्डूू, उत्कर्ष गुप्ता, एडीएम लाॅ एंड आॅर्डर अखलेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश उरांव आदि उपस्थित थे।