स्मार्ट सिटी परिसर से रेलवे की कनेक्टिविटी अच्छी हो : सांसद
रांची : स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की सिटी वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर लेबल एडवाइजरी फोरम की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में सांसद संजय सेठ ने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में सबसे प्रमुख बात है कि ट्रांसपोटेशन की सुविधा सुगम और सरल हो। उन्होंने स्मार्ट सिटी परिसर से रेलवे की कनेक्टिविटी पर ज्यादा ध्यान देने को कहा।
सांसद ने बताया कि वे लगातार कोशिश कर रहे हैं की रांची से दिल्ली सहित अन्य शहरों को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैवलिंग टाइम को कम किया जाए, इसके लिए वह मिनिस्ट्री से बात कर रहे हैं और राजधानी एक्सप्रेस को टोरी लाइन से होकर ले जाने का आग्रह किया है। श्री सेठ नई दिल्ली से वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैठक में शिरकत किए । सांसद नें ये भी कहा कि अक्टुबर के प्रथम सप्ताह में क्लैफ के सभी सदस्य स्मार्ट सिटी परिसर में चल रही योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करेंगें और विस्तृत जानकारी लेंगे । सांसद नें योजनाओं से जुड़ी अन्य कई पहलुओं की जानकारी ली। बैठक में विडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए रांची की महापौर भी जुड़ी और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया। महापौर आशा लकड़ा नें कहा कि शहर में चल रहे पब्लिक बाईसिकल शेयरिंग सिस्टम को आम लोगों के लिए और आसान बनाया जाय साथ हीं उन्होंने कहा कि कि सभी डॉक स्टेशन पर शेड की व्यवस्था हो ताकि साईकिल खराब न हों।
स्मार्ट सिटी की ओर से ऑनलाईन सभी प्रमुख योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन सदस्यों को दिखाया गया। कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार नें सभी योजनाओं की विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी । गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर है लिहाजा महाप्रबंधक नें हीं स्मार्ट सिटी का पक्ष सदस्यों के समक्ष रखा। बैठक में एबीडी एरिया में चल रहे निर्माण कार्य के बारे में सदस्यों को जानकारी दी।
सोमवार की हुयी क्लैफ की दूसरी बैठक में क्रेडई की ओर से विजय अग्रवाल,अंडियन ऑर्किटेक्ट एसोसिएसन की ओर से संदीप झा, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष कुणाल आजमानी, शिक्षा जगत की ओर से प्रतिनिधि व संत जेवियर स्कूल के अध्यक्ष अजीत खेस,स्वास्थ्य क्षेत्र से मेडिका के निदेशक डॉ संजय कुमार नें बैठक में शामिल हुए।