क्रिकेट टूर्नामेंट में लोकल प्लेयर दिखाएंगे हुनर

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

क्रिकेट टूर्नामेंट में लोकल प्लेयर दिखाएंगे हुनर

बुढ़मू : 15 सितंबर से बुढ़मू स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट का  आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगीं। यह जानकारी टूर्नामेंट की अध्यक्षता कर रहें मोहित खान ने दी। उन्होंने बताया किस टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना है।टूर्नामेंट में इच्छुक टीमें भाग ले सकती है। टूर्नामेंट की एंट्री फीस 3100 रुपये रखीं गयी है, टूर्नामेंट विक्की बॉल से खेले जाएँगे।प्रत्येक मैच 12 – 12 ऑवर के होंगे, जबकि  सेमीफाइनल व फाईनल मैच 16-16 ऑवर का होगा। खेल के दौरान अंपायर का नियम सर्वमान्य होगा। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 31000 रुपये एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 21000 रुपए एवं शील्ड, तृतीय पुरस्कार  5100 एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द मैच को शील्ड, मैन ऑफ द सीरीज को पांच सौ नकद एवं शील्ड, टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर को रूपए 551 नकद एवं शील्ड, हैट्रिक विकेट लेने वाले को 501 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा,इक्छुक टीमें 8340774985, 7462011940, 7903836017 एवं  7488344796 नम्बर पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है एवं टूर्नामेंट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Share This Article