आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगाया जा रहा किचन गार्डेन, मिलेगी पौष्टिक सब्जियां
पलामू : पोषण अभियान के तहत पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन के निदेश पर किचन गार्डेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आज आंगनबाड़ी सेविकाओं ने फलदार पौधे एवं सब्जियां लगाकर कीचन गार्डेन निर्माण की शुरुआत की। आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में किचन गार्डन लगाने का मुख्य उद्देश्य यहां उत्पादित पौष्टिक सब्जियां/फल का प्रयोग आंगनवाड़ी केंद्र में बन रहे पूरक पोषाहार में किया जाएगा। जिसमें बच्चों को विटामिन व मिनरल्स मिलेगी। इससे कुपोषण को दूर किया जा सकेगा।
उपायुक्त के निदेश पर किचन गार्डेन निर्माण के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला समाज कल्याण की पहल पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षका एवं सेविकाओं को कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया है। इसी आलोक में किचन गार्डन का निर्माण कराया जा रहा है।