राज्य सरकार का निरंकुश चेहरा सामने आया है : मेयर

Frontline News Desk
4 Min Read

 

राँची : सोमवार को हुई तेज़ बारिश में कोकर स्थित खोरहा टोली के पुराने नाला में मोटरसाइकिल समेत बह गए युवक (हजारीबाग इचाक के उमेश राणा) बह गए थे। अब तक उमेश राणा को ढूंढा नहीं जा सका है। मेयर आशा लकड़ा ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद राज्य सरकार का निरंकुश चेहरा सामने आया है। इस घटना के बाद मंगलवार को रांची नगर के सफाईकर्मियों ने खोरहा टोली के पुराने नाला में उमेश राणा की तलाश की। परंतु घटना स्थल से 200 मीटर की दूरी पर सिर्फ उनका मोटरसाइकिल ही मिला। इधर, मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश के लिए नाला में उतरने से इनकार कर दिया। यदि एनडीआरएफ की टीम तत्काल एक्शन में आती तो अवश्य सफलता मिलती। उन्होंने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। मेयर ने कहा कि राज्य में जेएमएम व कांग्रेस गठबंधन की सरकार लोगों के अमूल्य जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। मेयर ने यह भी बताया कि नए सिरे से एसओआर (scheduled of rate) निर्धारण नहीं होने के कारण नाली व नालों के निर्माण से संबंधित लगभग 150 योजनाएं लंबित है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ट्रेजरी से बिल भुगतान पर रोक लगाया गया था। अब 25 प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश दिया गया है, जिसके कारण पूर्व की योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं। राज्य सरकार के फरमान के कारण पूर्व की योजनाओं से संबंधित संवेदकों को समय पर बिल भुगतान नहीं किया गया, जिसके कारण कई योजनाओं का काम अधूरा पड़ा है। यदि कवर्ड ड्रेन व नाली निर्माण से संबंधित योजनाएं समय पर पूरी हो जाती तो आज शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से राहत मिलती। खुले नाले में गिरकर किसी की जान नहीं जाती।
पिछले वर्ष ही हिंदपीढ़ी क्षेत्र में खुले नाले में गिरकर मासूम फलक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद रांची नगर निगम ने खुले नालों व नालियों को ढंकने के लिए प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास विभाग से 50 लाख रुपये की मांग की थी, परंतु अब तक विभाग से राशि आवंटित नहीं कि गई। 2019 में हिंदपीढ़ी क्षेत्र की घटना के बाद रांची नगर निगम ने अपने स्तर से विभिन्न वार्डों में खुले नालों व नालियों को ढंकने का काम शुरू कर दिया था। परंतु राशि के अभाव में विभिन्न वार्डो में खुली नालियों व बड़े नालों को ढंकने का काम पूरा नहीं किया जा सका। पिछले दो-तीन वर्षों से नाली व नालों के निर्माण से संबंधित नई योजनाओं में कवर्ड ड्रेन का ही प्रावधान किया गया है।मेयर ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए शहरी क्षेत्र में पुराने खुले नालों व नालियों को ढंकने की जरूरत है। लिहाजा नगर विकास विभाग से मांगी गई राशि की स्वीकृति प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कि शहरी क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर ड्रेन की प्लानिंग करने की आवश्यकता है। वर्षों पूर्व बनाए गए बड़े नाले उस समय की शहरी जनसंख्या के अनुरूप थे। वर्तमान में शहरी आबादी को देखते हुए नए सिरे से स्टॉर्म वाटर ड्रेन का चेन बनाए जाने की आवश्यकता है। तीन-चार वर्ष पूर्व पथ निर्माण विभाग की ओर से मुख्य सड़कों के किनारे कवर्ड ड्रेन का निर्माण कराया गया था। फिर भी बारिश के मौसम में शहरी क्षेत्र में हो रहे जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं हुआ।

Share This Article