लालू ने दिया रघुवंश सिंह के इस्तीफे पर जवाब, बोले-आप कहीं नहीं जा रहे, समझ लीजिए
रघुवंश के इस पत्र का जवाब लालू यादव ने दिया है। लालू यादव ने लिखा है कि एक बार आप ठीक हो जाइए फिर हम मिल कर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे हैं। लालू ने पत्र लिखा-”प्रिय रघुवंश बाबू, आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। मुझे तो विश्वास ही नहीं होता। अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित RJD परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है।” आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे है. समझ लीजिए।