रघुवर सरकार के पाप का भार झारखंड की जनता क्यों उठाए : झामुमो

Frontline News Desk
4 Min Read

रघुवर सरकार के पाप का भार झारखंड की जनता क्यों उठाए – झामुमो

झामुमो ने कहा

विधानसभा भवन और हाईकोर्ट के नये भवनों का न पर्यावरण क्लीयरेंस, न ही सोशल असेसमेंट

गलती में शामिल अधिकारियों और मंत्रियों की संपत्ति नीलाम कर हो 130 करोड़ की वसूली – सुप्रियो भट्टाचार्य

- Advertisement -

जो हार गए वो शैडो कैबिनेट बनाने की कर रहे बात

कंबल ओढ़ कर घी पी रहे थे रघुवर दास

अगर संपत्ति नीलाम कर 130 करोड़ नहीं आते तो उद्घाटन करने वाले प्रधानमंत्री भरें जुर्माना

रांची । एनजीटी द्वारा झारखंड सरकार पर लगाए गए 130 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने से साफ इनकार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि रघुवर दास और उनके आसपास के अधिकारियों ने जो पाप किया है उसका जुर्माना झारखंड की आम जनता के खून पसीने की कमाई से भरे गए टैक्स से नहीं होगा । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि विधानसभा भवन और हाईकोर्ट के नये भवनों का न पर्यावरण क्लीयरेंस, न ही सोशल असेसमेंट किया गया । उस वक्त हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन सत्ता के अहंकार में चूर रघुवर दास ने हमारी एक नहीं सुनी । हमने उस पाप की इमारत के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया । अब सारी सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ रही है ।

कंबल ओढ़ कर घी पी रहे थे रघुवर दास

- Advertisement -

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रघुवर दास और उनके करीबी लोग कंबल ओढ़ कर घी पी रहे थे । वे बड़े शान से कहते थे कि केन्द्र और राज्य में हमारी सरकार है । वे बार-बार डबल इंजन की सरकार का ढिंढोरा पीटते थे । डबल इंजन की सरकार डबल हाथों से झारखंड को लूट रही थी । अब जब उनका पाप सामने आया तो उन डबल घोटालेबाज लोगों को ही जुर्माना भरना होगा । आनन-फानन में उद्घाटन कर श्रेय लेने वाले अब खामोश क्यों हैं । अभी तो उनके और पाप सामने आएंगे ।

गलत काम में शामिल अधिकारियों की संपत्ति नीलाम कर हो 130 करोड़ की वसूली

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि एनजीटी का जुर्माना झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार नहीं भरेगी । झारखंड की आम जनता के पैसों से हम रघुवर दास के पाप नहीं धोने वाले । अगर जुर्माना वसूलना ही है तो उन अधिकारियों की संपत्ति नीलाम हो, जिनके आदेश से बिना पर्यावरण क्लीयरेंस और सोशल असेसमेंट के भवन का निर्माण शुरू कर दिया गया । इसके साथ ही भवन निर्माण का आदेश देने वाले नेताओं की संपत्ति नीलाम कर पैसे जुटाए जाएं । उनकी गलती का जुर्माना हम भरें, इसका तो सवाल ही पैदा नहीं होता ।

- Advertisement -

जो हार गए वो शैडो कैबिनेट बनाने की कर रहे बात

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के लोगों का घमंड अभी भी नहीं टूटा है । जनता ने सबक सिखाया लेकिन वे लोग इतने बेशर्म हैं कि कैबिनेट बनाने की बात कर रहे हैं । अब हारे हुए विधायक विभाग के कामकाज पर नजर रखेंगे । इसे कहते हैं सत्ता का नशा । लेकिन वे शायद भूल रहे हैं कि ये लूट-खसोट की नहीं बल्कि गरीबों का दर्द समझने वाली हेमंत सोरेन की सरकार है । हमारा हर काम में पारदर्शी है ।

Share This Article