भू – माफिया पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू,पीड़िता को मिलेगा न्याय।
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निदेश पर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम व झारखण्ड पुलिस ने गोलमुरी थाना क्षेत्र के नानक नगर निवासी एक महिला द्वारा भू – माफिया पर लगाये गए आरोप की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करते हुए सूचित करें। मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने कहा कि मामले में संज्ञान ले लिया गया है और अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार को सारी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी और दोषियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई होगी।
घर छोड़ देने की मिली थी धमकी
मुख्यमंत्री को बताया गया था कि जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नानक नगर की रहने वाली एक महिला भू – माफिया के आतंक से भयभीत है। भू – माफिया ने महिला के घर का पानी और बिजली कनेक्शन कटवा दिया। उसके बाद घर से बाहर करने की योजना बना रहा हैं। भू – माफियाओं ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और घर छोड़ने का भी फरमान जारी कर दिया है। उक्त जानकारी के पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्रवाई करने को कहा है।