बुढ़मू : गाँवो में फैल रहीं अंधविश्वास को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, जागरूकता अभियान जिला परिषद उपाध्यक्ष राँची पार्वती देवी के द्वारा गाँव गाँव जाकर चलाया गया।इस जागरूकता अभियान में सैकड़ो की संख्या के महिलाएं उपस्थित हुए,हेसलपिरी, कोराबार, खाखरा,सोबा,सुरीद आदि दर्जनों गाँव मे चला अंधविश्वास के प्रति जागरूकता अभियान।ज्ञात हो कि इन दिनों गांव में कई प्रकार के अंधविश्वास फैला हुवा है ग्रामीण इलाकों की महिलाएं इस अंधविश्वास पर विश्वास कर भाई- भाभी को कपडा देना,सांप- सहिया ,आपस मे सिंदूर लगाना आदि तरह तरह की मनगढ़ंत फैले अंधविश्वास का भय में फंस यह प्रक्रिया करते नजर आते है।ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं डर की वजह से अजीबो गरीब रूप से अंधविश्वास को फ्लो करने लग जाते है।इसी अंधविश्वास को जड़ से हटाने के लिए जिला उपाध्यक्ष पार्वती देवी द्वारा एक मुहिम के तहत महिलाओं को जागरूक कर रहीं है।रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पार्वती देवी की बातों को सुनी व कहा कि आगे हमलोग ऐसे किसी भी अंधविश्वास को फ्लो नही करेंगें। इस विषय पर पार्वती देवी ने कहा कि गांव की महिलाएं सीधी साधी होती है लोगो के बहकावे में आकर कई प्रकार के अंधविश्वास में पड़ जाती है जिससे उनका आर्थिक नुकसान तो होता ही है।साथ ही अंधविश्वास के झांसे में फंस कर रह जाती है।जिसे हटाना हमारा पहला कर्तव्य है।महिलाएं घर की रीढ़ होती है।अगर ये अंधविश्वास में आकर कोई गलत कदम उठाती है तो इसका हर्जाना पूरा परिवार को भुगतना पड़ता है।इसलिए मैं चाहता हूं कि महिलाएं अंधविश्वास में न आएं किसी के बहकावे में न पड़ें।मौके पर मुखिया सोनी पाहन, सत्यनारायण मुंडा सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।