ग्रामीणों का आरोप, गलत तरीके से किया जा रहा है IIIT के द्वारा भूमिअधिग्रहण

Frontline News Desk
2 Min Read

 

भूमिअधिग्रहण के मद्देनजर 16 सितंबर, IIIT को सात सूत्री मांगपत्र सौपेंगे ग्रामीण,मांगपत्र  पर विचार नही किया गया तो ग्रामीण करेंगे,आंदोलन

 

कांके : प्रखंड के सांगा में रविवार को ग्रामीणों के द्वारा ग्रामसभा और स्थानीय संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमे मुख्यातिथि जिला परिषद सदस्य हाकिम अंसारी उपस्थित थे।उक्त बैठक में स्थानीय संघर्ष समिति की अध्यक्षता मुकुंद कुमार मुंडा व ग्रामसभा की अध्यक्षता ग्रामप्रधान राज कुमार पहान के द्वारा किया गया, बैठक में मुख्य रूप से कांके प्रखंड अंतर्गत आई.आई.आई.टी. (IIIT)के द्वारा ग्राम सांगा सियार टोली से भूमिअधिग्रहण किया जा रहा है।जिसपर ग्रामीणों का आरोप है कि संस्थान द्वारा गलत ढंग भूमिअधिग्रहण किया जा रहा है उक्त भूमिअधिग्रहण का ग्रामसभा और स्थानीय संघर्ष समिति पुरजोर विरोध करेंगी इसके लिए सात सूत्री मांगपत्र ग्रामसभा द्वारा पारित किया गया, मांग पत्र 16 सितंबर को IIIT को सौंपा जाएगा।अगर ग्रामीणों की मांगपत्र को IIIT मान लेती है तो ग्रामीण विरोध नही करेंगें। अन्यथा IIIT को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। मौके पर उपस्थित कांके जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि किसी भी तरह से ग्रामीणों का शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा, और ना ही कोई गलत तरीके से ज़बरन भूमिअधिग्रहण कर सकता है।
इस बैठक में जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी , स्थानीय संघर्ष समिति अध्यक्ष मुकुंद कुमार मुंडा ,सचिव मुर्तुजा अंसारी , उपाध्यक्ष अटल सिंह, कोषाध्यक्ष अर्जुन चन्द्र यादव , प्रधान राज कुमार पाहान , उपकोषाध्यक्ष मनिरुद्दिन अंसारी , विनोद लोहरा,अब्दुल्लाह अंसारी, त्रिभुवन सिंह, महेंद्र महतो, शिव सागर सहाय, यासीन अंसारी ,प्रेम प्रकाश मुंडा , जवुल अंसारी आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article