डीएवी पब्लिक स्कूल बुढ़मू में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन।

Frontline News Desk
1 Min Read

डीएवी पब्लिक स्कूल बुढ़मू में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन।

बुढ़मू : डीएवी पब्लिक स्कूल बुढ़मू में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सभी कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया। हालांकि सभी शिक्षकों ने लॉकडाउन होने के कारण हिंदी दिवस का ऑनलाइन आयोजन पर अफसोस जाहिर किया।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रातः काल मे दीप प्रज्वलित किया वहीं कुमारी सुरभी शिखर,सत्ययानी कैथा,दीपक यादव,धनेस्वरी कुमारी,आकाश यादव जैसे वरीय छात्रो ने हिंदी के महत्व का व्याख्यान किया।कनीय छात्र छात्राओं में शौर्य शिखर,कुमारी मानवी,अर्जुन कुमार महतो,आर्यन गंझू,उत्तम कुमार यादव,रुद्र प्रताप ने हिंदी दिवस के अवसर पर कविताएं पढ़ी,हिंदी शिक्षिका अलका तिवारी ने हिंदी हिंदुस्तान की बिंदी विषय पर एक रोचक कविता का सस्वर पाठ किया।शिक्षिका सृष्टि ने कहा कि हम डीएवी वालो को स्वामी दयानंद पर गर्व है जिन्होने हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए आजीवन प्रयास किया है, शिक्षिका कुमारी जूही,प्रियंका राज ने हिंदी की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला, शिक्षक बिक्की मिश्रा, विद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन सुनील कुमार,सचिव शशि चौधरी,प्रबंध निदेशक कुमार अमित,प्राचार्य एके पांडेय ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।

 

Share This Article