आईपीएल के पहले ही मैच में सीएसके ने दर्ज कराई अपनी शानदार जीत

Frontline News Desk
2 Min Read

आईपीएल के पहले ही मैच में सीएसके ने दर्ज कराई अपनी शानदार जीत

 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच में शनिवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 4 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद तीसरे विकेट के लिए फैफ डुप्लेसी और अंबाती रायडू (48 गेंद में 71 रन) के बीच 100 रनों की साझेदारी ने चेन्नई के लिए जीत तय कर दी।

इससे पहले टॉस चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। मुंबई एक समय 180 से अधिक रन बनाने की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन उसने आखिरी छह ओवरों में केवल 41 रन बनाए और इस बीच छह विकेट गंवाए।
मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी ने सबसे अधिक 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 1 छक्का लगा। वहीं, क्विंटन डिकॉक ने 33, कीरोन पोलार्ड ने 18 और सूर्यकुमार यादव ने 17 रनों का योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 12 रन ही बना सके। चेन्नई के लिए लुंगी एनगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 38 रन देकर मुंबई के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा ने दो-जो विकेट हासिल किए, जबकि पीयूष चावला और सैम कुरैन को क्रमशः एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -

कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन लगभग छह महीने बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है। मुंबई ने अपनी टीम में क्विंटन डिकॉक, कीरेन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन और ट्रेंट बोल्ट जबकि चेन्नई ने शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, सैम कुर्रेन और लुंगी एनगिडी को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर अंतिम एकादश में रखा है।

Share This Article