कवरेज करने गए पत्रकार पर चान्हो सीओ ने कराया एफआईआर

Frontline News Desk
3 Min Read

पत्रकार ने एसएसपी से लगाई गुहार,दिया लिखित आवेदन।

 

मांडर/चान्हो : पत्रकारिता करने गए,कर दी गयी एफआईआर।मामला चान्हो थाना क्षेत्र का,जोहार 24 झारखंड के पत्रकार विवेक कुमार सोनी के ऊपर चान्हो सीओ प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा 12 धारा(147/48/49/323/341/342/353/188/269/270/271/34) लगाकर मामला दर्ज कर दिया गया है।मामले पर विवेक कुमार सोनी के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र राँची,वरीय पुलिस अधीक्षक राँची,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राँची एवं प्रेस क्लब राँची को आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

क्या है मामला : दिनांक 8/9/2020 को सोंस निवाशी अशोक सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी।जिसके उपरांत उनके परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा घटना स्थल पर शव रखकर सड़क जाम कर अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग कर रहें थे साथ ही अपनी मांगों को लेकर अड़े थे।इसी क्रम में जोहर 24 झारखंड के पत्रकार विवेक कुमार सोनी को ग्रामीणों के द्वारा कॉल आया कि सड़क जाम किया गया है।सूचना मिलते ही विवेक समाचार संकलन हेतु घटना स्थल पर पहुँच गए।।और समाचार संकलन कर वह वापस लौट आएं।।कुछ दिनों बाद दिनांक 14/9/2020 को पत्रकार विवेक कुमार सोनी को पता चलता है कि उनके ऊपर भी एफआईआर दर्ज कर दी गयी है।जिसके पश्चात वह आवेदन बनाकर वरीय अधिकारियों को सूचित कर जांचोपरांत उचित कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की माँग की है।

- Advertisement -

 

 

इन दिनों पत्रकारों को  लगातार  शिकार बनाया जा रहा है,कहीं उनके साथ मारपीट की जा रही है तो कहीं जबरन मामला दर्ज कराया जा रहा है ऐसा ही एक केश चान्हो से सामने आया है चान्हो के पत्रकार विवेक कुमार सोनी पर  वही के स्थानीय सीओ ने मामला दर्ज कराया है। पत्रकार विवेक कुमार सोनी रोड जाम का कवरेज करने गए हुए थे।वहीँ कुछ दिन पूर्व राँची में भी स्वतंत्र पत्रकार आनन्द दत्ता के साथ राँची पुलिस के द्वारा मारपीट किया गया था।देखा जाए तो पत्रकारों के ऊपर दिन प्रतिदिन मामले बढ़ते नजर आ रहें है।जिसपर बुढ़मू प्रेस क्लब ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।बुढ़मू प्रेस क्लब के सदस्यों ने कहा कि विवेक कुमार सोनी के ऊपर दर्ज हुए मामले को यथाशीघ्र वापस लें।और सरकार को इसपर गम्भीरतापूर्वक विचार करना चाहिए, ताकि आनेवाले समय मे पत्रकारों के ऊपर मामला दर्ज न हो।

Share This Article