तोफा  के तौर पर मैट्रिक और इंटर टॉपर को मिला ऑल्टो कार

Frontline News Desk
2 Min Read

तोफा  के तौर पर मैट्रिक और इंटर टॉपर को मिला ऑल्टो कार

 

राँची  : झारखंड शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने बिनोद बिहारी महतो की जयंती के अवसर पर में मैट्रिक और इंटर के राज्य टॉपरों को अल्टो कार तोहफा दिया । इस साल के मैट्रिक टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटर के ओवरऑल टॉपर अमित कुमार को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया, और  अल्टो कार की चाबी सौंपी। मैट्रिक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटिहार 98 फ़ीसदी अंक के साथ राज्य भर में टॉपर रहे हैं। वही गिरिडीह के एस आर एस एस आर उच्च विद्यालय सुरिया के अमित कुमार ने 91.4 प्रतिशत के अंक  साइंस के टॉपर रहे हैं ।वही बोकारो जिले में मैट्रिक और इंटर में ओवरऑल टॉपर को मोटरसाइकिल दिया जाएगा 75 फ़ीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को साइकिल दिया जाएगा। झारखंड के शिक्षा मंत्री जागनाथ जगन्नाथ महतो ने आज यह भी घोषणा की अगले वर्ष से जितने विद्यार्थी टॉपर होंगे उनको गोद लेकर जो बनना चाहे उसे हम बनाएंगे। विद्यार्थियों को प्रोत्साहन और आगे बढ़ाने का काम शिक्षा मंत्री से जो हो पाएगा वह मैं करूंगा इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो, बच्चों और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे बच्चों को काफी खुश देखा गया।

 

- Advertisement -
Share This Article