राज्य के खिलाडियों को मिलेगी पहचान : नीरज

Frontline News Desk
2 Min Read

राज्य के खिलाडियों को मिलेगी पहचान : नीरज

कांग्रेस ने किया जिला कमिटी का विस्तार

राँची : झारखंड प्रदेश कोंग्रेस कमिटी (खेल विभाग) के द्वारा अलग अलग जिलों में कमिटी का जिला विस्तार किया गया। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने अपना जिला विस्तार करते हुए पहली कडी में हजारीबाग में जिला कमिटी का विस्तार की घोषण की. हजारीबाग जिला कमिटी में तौफिक रजा को अध्यक्ष एवं सोनू कुमार, नीरज कुमार और रवि सिंह को महासचिव का दायित्व सौंपा गया. खेल विभाग के को-चेयरमैन अमरेंद्र सिंह एवं महासचिव नीरज भोक्ता ने मनाेनयन पत्र सौंप कर नए सदस्यों को उत्साह बढाया. श्री भोक्ता ने कहा कमिटी विस्तार कर कमिटी को मजबूती देने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमे युवाओं की भागीदारी अहम है. भविष्य में खेल विभाग की आेर सभी जिला में जिला कमिटी का विस्तार किया जाएगा. साथ ही झारखंड में खेल और खिलाडियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने कमिटी अपना दायित्व निभाएगा. उन्हाेंने कहा कि कमिटी राज्य के खिलाडियों को उनकी पहचान दिलाने में मदद करेगी. श्री भोक्ता ने कहा कि झारखंढ ने एक से बढ़कर एक खिलाडी दिए है. जो सिर्फ राज्य ही नहीं बल्कि देश का भी नाम दुनिया में रौशन किया है. इस माटी में और भी हुनरमंद खिलाडी है जिन्हें सही मार्ग दर्शन मिलने पर वे भी अपना और अपने राज्य का नाम रौशन कर सकेंगे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी खेल विभाग की अोर से ऐसे ही हुनरमंद खिलाडियों को मंच दिलाने का प्रयास करेगा. साथ की कमिटी की ओर से अलग-अलग जिला में टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा, जिसमे शामिल होकर युवा अपने अंदर छिपी प्रतिभा को सामने ला सकेंगे. मौके पर को-चेयरमैन अमरेंद्र सिंह ने सभी सदस्यों को शुभकामनांए दी. इस दौरान  एहसान अंसारी,जलाल अंसारी,फिरोज अंसारी, आरव सिंह, रविन्द्र शर्मा  सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

 

- Advertisement -

 

 

Share This Article