बुढ़मू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

Frontline News Desk
1 Min Read

बुढ़मू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा।

बुढ़मू  : रविवार को बुढ़मू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।सी ओ मधु श्री मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किए गए बैठक में आगामी दुर्गा पूजा शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में मानने का निर्णय लिया गया।।
विशेष कर कोराना काल में आयोजित होने वाले इस वर्ष की दुर्गा पूजा में सरकार द्वारा 32 बिंदुओं पर जारी किए गए दिशा निर्देशों पर चर्चा करते हुए उसे कड़ाई से पालन करने पर सहमति बनी ।बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सदैव मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करने,मूर्ति नहीं छूने,किसी भी प्रकार का प्रसाद चरणामृत,नहीं इस्तेमाल करने ,सहित कोराना काल के अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को डीएसपी मनोज कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर नारायण प्रजापति, बीडीओ नम्रता जोशी , थानाप्रभारी सिद्धेश्वर महथा सहित ,समाजसेवी मोहन जयसवाल तपेश्वर मिश्रा,रत्नप्रकाश सिंह,युनूस खान,आदि कई गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।
बैठक का संचालन हरदेव साहू ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीएसपी मनोज कुमार ने किया ।वहीं बैठक में मनोज यादव ,महमूद अंसारी, सहित शांति समिति के सैकड़ों सदस्य शामिल थे।

Share This Article