देवड़ी मंदिर का संचालन परंपरागत व्यवस्था से ही हो
रांची : तमाड़ स्थित देवड़ी मंदिर में मंदिर प्रबंधन महिला समिति के पदाधिकारियों के साथ विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार, “भारतीय गोवंश
रक्षण, संवर्धन परिषद” के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत साहू तथा विभाग सहगोरक्षा प्रमुख मंटू दुबे द्वारा विगत दिनों स्थानीय प्रशासन के द्वारा मानकी मुंडा द्वारा संचालित मंदिर प्रबंधन समिति को भंग कर मंदिर प्रबंधन को प्रशासन द्वारा अपने नियंत्रण में लिए जाने के संबंध में चर्चा की गई ज्ञात हो विगत दिनों प्रशासन द्वारा देवड़ी मंदिर दान पेटी पर अपना ताला जड़ने तथा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अपने को मंदिर का अध्यक्ष घोषित करने की घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश है.
विश्व हिंदू परिषद एवं स्थानीय मंदिर समिति के लोग में सरकार से मांग की है कि मंदिर की परंपरागत व्यवस्था बहाल हो, अगर प्रशासन के द्वारा नई समिति बनानी भी है तो स्थानीय लोगों के सहयोग एवं समर्थन से तथा उनके सहमति से स्थानीय लोगों को ही मंदिर की जिम्मेदारी सौंपी जाए। पूर्व की महिला समिति वर्षो से मंदिर का संचालन कर रही है इसे ध्यान में रखते हुए सरकार को उसके संचालन की प्राथमिकता देनी चाहिए