मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे मां भद्रकाली दरबार,की पूजा अर्चना
झारखंड प्रदेश मैं सुख शांति समृद्धि का कामना की
चतरा : सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने समर्थको के साथ नवरात्र के मौके पर मंगलवार शाम को माता भद्रकाली के दरबार पहुंचे। माननीय मंत्री ने मां भद्रकाली से विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर , रामजानकी मंदिर, शनिदेव मंदिर समेत अन्य देवालय मे पुजा अर्चना किया । माता से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के हरियाली एवं खुशहाली की कामना की। मंत्री ने मंदीर प्रधान पुजारी नागेश्वर तिवारी से आशिर्वाद लिया । इस मौके पर बड़ी संख्या मे समर्थक साथ थे।