महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अत्याचारों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें : डीजीपी

Frontline News Desk
2 Min Read

पुलिस महानिदेशक की जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस उप-महानिरीक्षकों सहित सी0आर0पी0एफ0 के समादेष्टा एवं पुलिस उप-महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग

 

Ranchi : 20  अक्टूबर को  पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के द्वारा राज्य के सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उप-महानिरीक्षकों सहित सी0आर0पी0एफ0 के समादेष्टा एवं पुलिस उप-महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य में महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराध, नशे में मारपीट,हत्या, इत्यादि आपराधिक घटनाओं के रोकथाम एवं माओवादी तथा अन्य उग्रवादी ग्रुप द्वारा कारित हिंसात्मक घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में कृत कार्रवाईयों तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने सभी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को झारखण्ड राज्य में महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अत्याचारों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने राज्य के सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उप-महानिरीक्षकों को एक वाट्सएप्प नंबर प्रसारित करने का निर्देश दिया जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं के द्वारा उनके साथ किसी प्रकार की उत्पीड़न के संबंध में तत्काल सूचित किया जा सके एवं उनके शिकायत पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई की जा सके। उन्होंने नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर उन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर से आसूचना आधारित कारगर कार्रवाई करने, नक्सलियों को मदद पहुचाने वाले सिस्टम पर प्रहार करने, सुनियोजित रणनीति अपनाने तथा नक्सल काण्डों की मॉनिटरिंग सहित माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधियों के विरूद्ध सख्ती से निबटने तथा बिना किसी भेद-भाव एवं दबाव के गुणात्मक एवं निष्पक्ष पुलिसिंग करने के विशेष निर्देश भी दिये।
इस बैठक के दौरान  अनिल पालटा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड,  मुरारी लाल मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा, झारखण्ड एवं  साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड तथा रेशमा रमेशन, अपर पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त उषा किरण कन्डुलना, उप-महानिरीक्षक, सी0आर0पी0एफ, राजू कुमार सिंह,उप-समादेष्टा, सी0आर0पी0एफ0 ने भी भाग लिया।

Share This Article