घर में लगी आग, किसान का सब कुछ जलकर हुवा राख,कैसे कटेगी यह सर्द मौसम

Frontline News Desk
2 Min Read

घर में लगी आग, किसान का सब कुछ जलकर हुवा राख,कैसे कटेगी यह सर्द मौसम।

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के चैनगढ़ा पंचायत अंतर्गत गेसवे गांव में अचानक किसान के कच्चे मकान में आग लगने से लाखो रुपये का नुकसान हुआ। कैसे कटेगी यह सर्द मौसम। मौके पर मुखिया सत्यनरायण मुंडा के तत्परता से प्रशासन व अंचलाधिकारी मधुश्री मिश्रा को सुचना दिया गया। सुचना पाकर अधिकारी पहुंचे घटना स्थल। और ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से भुक्तभोगी किसान लालू महतो और दो अलग रह रहे बेटे का सब कुछ जलकर राख हो गया। खाने तक को कुछ नहीं बचा। भुक्तभोगी लालू महतो ने बताया मोटर साईकिल, कपड़े, अनाज, सिचाई के मशीन और सभी दस्तावेज जमीन,पहचान पत्र, बैंक पासबुक, रशन कार्ड आदि सब जल गया। हम सब परिवार खेत में थे। लगभग 3 लाख का नुकसान किसान को उक्त अगलगी में उठानी पड़ी है। इस दौरान सीओ मधुश्री मिश्रा ने हर संभव सरकारी सहायता देने की बात कही। जब सब कुछ जलकर राख हो गया। तब झारखंड अग्नि शामक वाहन घटना स्थल पहुंची। मुखिया सत्यनरायण मुंडा के सहयोग से 50 किलो चावल देने की बात कहा। वहीं समाजसेवी डॉ मदन महतो के द्वारा तत्काल आर्थिक सहयोग किया। वहीं आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।

Share This Article